भाजपा वरिष्ठ नेताओं व प्रभारियों को मण्डल स्तर पर काम करने के निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी में इस समय लोकसभा की टिकट बिल्ली की आंवर साबित हो रही है। चुनाव को वैसे तो तकरीबन 6 माह का समय बचा है, लेकिन चल रही चुनावी खींचतान को देखते हुए यह कयास भी लगाये जाते हैं कि इससे पहले भी चुनाव की घोषणा की जा सकती है लेकिन भाजपा का प्रत्याशी अभी तक घोषित होने की कोई बात सामने नहीं आयी। फिर भी भाजपाई कम बचे समय में ही तैयारियों को ताजा करने में जुटे हैं। आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में बुलायी गयी भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व मण्डल प्रभारी मण्डल स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
shusheel shakya[bannergarden id=”8″]
पार्टी जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में मण्डल स्तर पर काम करने के साथ-साथ ही बूथ कमेटियों के गठन पर भी विशेष केन्द्र रखा गया। बूथ कमेटियों के गठन के लिए उनके प्रभारियों को 15 अगस्त तक का समय देकर निर्देशित किया गया है। बैठक में कहा गया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए हम लोगों को पूरी तैयारी के साथ इसमें जुट जाना चाहिए। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं व मण्डल प्रभारियों को भी अपना पसीना बहाने की जरूरत है, तभी आगामी चुनाव में भाजपा 2014 के लक्ष्य को भेद पायेगी। बंद कमरे में हुई बैठक में आर्थिक संग्रह कार्यक्रम चलाकर धनराशि को प्रदेश नेतृत्व को भेजने पर भी चर्चा हुई।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान पूर्व विधायक सुशील शाक्य, पूर्व सांसद मुन्नूबाबू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष डा0 भूदेव सिंह, महामंत्री विमल कटियार, डा0 राजेश्वर सिंह, सत्यपाल सिंह, सुरेन्द्र कटियार आदि मौजूद रहे।