इलाहाबाद : राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम दस अगस्त तक आएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इस बारे में तैयारी तेज कर दी है। पूर्व में कार्यालय ने इसके लिए 31 जुलाई का समय तय किया था।
जून के आखिरी सप्ताह में संपन्न टीईटी की परीक्षा करीब सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। लेकिन परीक्षा में पूछे गए सवालों पर आए करीब एक हजार आपत्तियों का निरीक्षण और परीक्षण करने में प्राधिकारी कार्यालय को काफी समय लग गया। लिहाजा पूर्व घोषित कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। अब परिणाम दस अगस्त तक घोषित किए जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस बावत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]