FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने जनपद के किसानों की समस्याओं के सम्बंध में 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें बाढ़ के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसल व जमीन के आधार पर मुआवजा दिये जाने जैसी मांगें सम्मलित की गयीं।
[bannergarden id=”8″]
भाजपा नेताओं ने मांग की कि बाढ़ के कारण गांव में मनुष्य अथवा जानवरों में फैलने वाली बीमारी के रोकथाम के लिए डाक्टरों व दवा की समुचित व्यवस्था की जाये। बाढ़ के कारण जिन किसानों की जमीन कट गई उनको खाली पड़ी जमीन पर पट्टों की व्यवस्था की जाये। बाढ़ के कारण बेघर हुए किसानों को इन्द्रा आवास या लोहिया आवास व अन्य योजनाओं के तहत आवास दिलाये जायें। बाढ़ से घिरे किसानों का सरकारी ऋण वसूली पर अंकुश लगाया जाये। बाढ़ के कारण कट रही जमीन व सड़कों को पीडब्लूडी के तहत सर्वे करवाकर चिन्हिंत करा दी जाये। रोकथाम होने वाली जगह को कटान से रोका जाये। बाढ़ के बाद पुलियों की तत्काल व्यवस्था की जाये।
[bannergarden id=”11″]
फर्रुखाबाद जनपद में विगत दिनों से कक्षा बनियान गिरोह सक्रिय हो जाने से जनपद के किसानों में दहशत भय व्याप्त है अतः कमालगंज, जहानगंज, मोहम्मदाबाद आदि थानों को अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराकर गिरोह को गिरफ्तार कराया जाये। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। जनपद के किसानों के आलू की कीमत सही न मिल पाने के कारण भण्डारण शुल्क में छूट दिलायी जाये व किसानों की आलू की उचित मूल्य दिलाने के लिए आलू बाहर भिजवाया जाये। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था 16 से 18 घंटे करवायी जाये। किसानों नलकूप के कनेक्शन तत्काल दिये जाये।
ज्ञापन देने के दौरान डा0 हेमचन्द्र, अतुल राजपूत, प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र कटियार, धर्मेन्द्र कटियार, ज्ञानेन्द्र शाक्य, रंजीत कटियार, प्रभात कुमार मिश्रा, ग्रीश चन्द्र राजपूत, सन्तराम वर्मा, राजेश राजपूत, विमल कुमार, सचिन शुक्ला, आर सी राजपूत, सुबोध शर्मा आदि मौजूद रहे।