लखनऊ: इटावा में प्रदेश सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव का अपर पुलिस अधीक्षक ऋषिपाल सिंह के पैर छूने से फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है। अफसरों द्वारा नेताओं के पैर छूने के चलन को लेकर सवाल उठने लगे हैं और इससे नौकरशाही की गरिमा प्रभावित हो रही है।
मंगलवार को इस सिलसिले में जब पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि अफसर घर के अंदर मां-बाप का तो पैर छू सकते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी के पैर छूने का प्रावधान नहीं है। ध्यान रहे कि इसके पहले एक आइपीएस अधिकारी ने भी सत्ता प्रतिष्ठान के एक अति महत्वपूर्ण व्यक्ति के पैर छू लिये, लेकिन बाद में वह इससे इंकार कर गये। बसपा शासन में भी एक पुलिस अधिकारी द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री की जूती साफ करने का मामला सामने आया था। नेताओं और मंत्रियों की चरण वंदना की रवायत बढ़ती जा रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]