सरकारी काम के लिए सरकारी कर्मचारियों ने निजी नौकर, एसडीम ने दी चेतावनी

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): कलक्ट्रेट से लेकर तहसील कार्यालयों तक के विभिन्न पटलों पर प्रभारियों एवं अन्य राजस्व कर्मचारियों द्वारा निजी नौकर रखकर सरकारी कार्य कराये जा रहे हैं| फिलहाल एसडीम कायमगंज ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्राइवेट ढंग से रखे गये लोगों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। आदेश की अवेहलना करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है।

प्राय: हर रोज उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा के पास पहुंचने वाले फरियादी विभिन्न पटलों पर रखे गये प्राइवेट लोगों के बारे में कोई न कोई शिकायत कर रहे थे। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने स्वयं हकीकत की जानकारी ली। शिकायतों का सिलसिला सही पाये जाने पर उन्होंने विभिन्न पटलों पर नियुक्त राजस्व लिपिकों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों, नायब नाजिर, एमजे तथा पूर्ति अनुभाग कार्यालय सहित सभी को लिखित पत्र की प्रतियां हस्तान्तरित कर कड़ी चेतावनी दी। जिसमें कहा गया है कि तहसील कार्यालय का कोई भी कर्मचारी अपने पटल पर या सरकारी कार्य हेतु निजी रूप से किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को नहीं रख सकता है। यदि किसी के पास उसने अपनी मर्जी से कार्यालय में काम कराने के लिए किसी को रखा है तो उसे तत्काल हटा दे। अन्यथा की स्थिति में इसके लिए सम्बन्धित कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार माना जायेगा।