बीटीसी नियुक्तियों में मनमानी: दस विद्यालयों में दो-दो शिक्षक, 38 स्कूल बंद, चार की गुपचुप तैनाती

Uncategorized

FARRUKHABAD :  बीटीसी शिक्षकों की नियुक्ति में बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने शासनादेशों की धज्जियां उड़ाकर जमकर मनमानी की है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से नये शिक्षकों की नियुक्ति के विषय में केवल ग्रामीण क्षेत्र के बंद विद्यालयों में ही केवल एक-एक शिक्षक ही नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये थे, इसके बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दस विद्यालयों में दो-दो शिक्षक भेज दिये हैं। जिसके चलते आज भी जनपद में 38 स्कूल बंद हैं। इतना ही नहीं 89 में से मात्र 85 की ही सूची जारी की गयी। शेष चार ‘वीआईपी‘ शिक्षकों की मनचाही तैनाती गुपचुप ढंग से कर दी गयी है।

BTC[bannergarden id=”8″]

बेसिक शिक्षा विभाग में मनचाही तैनाती के लिए रिश्वत का खेल पुराना है। मनचाही तैनाती के लिए 10 हजार से पांच हजार रुपये तक शिक्षिकाओं से बड़े आराम से वसूल लिये जाते हैं। वसूली के ही फेर में पड़ी बीटीसी शिक्षकों की तैनाती में बीएसए द्वारा घोर अनियमितता बरती गयी है। जनपद में शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन द्वारा पहले ही दिशा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके अनुसार प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक होना अनिवार्य किया गया था। लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए वसूली व चेहतों को खुश करने के चक्कर में मनमाने तरीके से तैनाती कर दी गयी है। जनपद में जहां 10 विद्यालयों में दो दो शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी वहीं 38 स्कूल बंद पड़े हैं।

[bannergarden id=”11″]

इतना ही नहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बेबसाइट पर मात्र 85 शिक्षकों की तैनाती का ही ब्यौरा डाला गया है। जबकि कुल 89 शिक्षकों की जनपद में तैनाती की गयी है। शेष चार शिक्षकों को मनचाही तैनाती दी गयी है। जिससे उनका व्यौरा इंटरनेट पर सार्वजनिक नहीं किया गया है।
तैनात शिक्षकों में कुमारी रमा दिवाकर, तबस्सुम कुमार को पट्टी दारापुर राजेपुर में, आरती पोरवाल व चंचल सारस्वत को नटों का नगला कमालगंज, वीनू राना, सतीश कुमार मिश्रा कुंवरपुर कमालगंज, मीना व सुषमा पाण्डेय की महरूपुर रावी कमालगंज, देवेश सिंह यादव व सरिता प्रजापति नदसा मोहम्मदाबाद, शोभा वर्मा, वसीम खान को बिन्जी कमालगंज में तैनात किया गया है।
आभा व कुमारी मीनाक्षी वर्मा को नरायनपुर गढि़या कमालगंज, शिव प्रकाश सिंह व गोविंद सिंह को गौरखेड़ा कायमगंज में, सुभान्शू अवस्थी व पवन कुमार को पसियापुर शमसाबाद में, राहुल यादव व कुमारी डोली वर्मा को ढुढियापुर शमसाबाद में तैनात किया गया है। इस प्रकार 10 स्कूलों में दो दो शिक्षकों की तैनाती नियम विरुद्ध ढंग से कर दी गयी है।

KM RAMA DEWAKER CHANDRA PRAKASH PS PATTI DARAPUR RAJEPUR
TABASSUM QUMAR QUMAR ALI KHAN PS PATTI DARAPUR RAJEPUR
ARTI PORWAL RAM KUMAR PORWAL PS NATO KA NAGLA KAMALGANJ
CHANCHAL SARASWAT SURESH SARASWAT PS NATO KA NAGLA KAMALGANJ
VEENU RANA SUBHASH CHANDRA RANA PS KUNWRAPUR KAMALGANJ
SATISH KUMAR MISHRA MAHESH KUMAR MISHRA PS KUNWRAPUR KAMALGANJ
MEENA SHRI RAM PS MAHRUPUR RAVI KAMALGANJ
SUSHMA PANDEY SALIK RAM PANDEY PS MAHRUPUR RAVI KAMALGANJ
DEVESH SINGH YADAV JAYPAL SINGH YADAV PS NANDSA MOHAMMDBAD
SARITA PRAJAPATI AMAR SINGH PS NANDSA MOHAMMDBAD
SHOBHA VERMA BABULAL VERMA PS BINZI KAMALGANJ
VASIM KHAN BASHIR KHAN PS BINZI KAMALGANJ
ABHA LALJEET PS NARAYANPUR GARIYA KAMALGANJ
KM MINAKSHI VERMA KHUSHI RAM VERMA PS NARAYANPUR GARIYA KAMALGANJ
SHIVE PRAKASH SINGH DEVI PRASAD SINGH PS GAUR KHEDA KAIMGANJ
GOVIND SINGH TULA RAM PS GARA KHEDA KAIMGANJ
SHUBHANSHU AWASTHI KRISHNA KUMAR AWASTHI PS PASIYAPUR SHAMSHABAD
PAWAN KUMAR GANGA PRASAD PS PASIYAPUR SHAMSHABAD
RAHUL YADAV RAVINDRA SINGH YADAV PS DURIYAPUR SHAMSHABAD
KM DOLI VERMA SATISH CHANDRA VERMA PS DURIYAPUR SHAMSHABAD