एनआरएचएम टीम ने लोहिया के कर्मचारियों को सिखाई अन्नागीरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को ही शहर में डेरा जमा लिया था। जहां से टीम ने पहुnrhm doctorचकर बढ़पुर के आवाजपुर उपस्वास्थ्यकेन्द्र पर प्रसव व टीकाकरण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा था। मंगलवार प्रातः टीम के सदस्यों ने लोहिया अस्पताल के महिला प्रसव कक्ष व पोषण पुनर्वास केन्द्र, एन आर सी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने और सीमित संसाधन में ही मरीजों की देखभाल उचित तरीके से करने की सलाह दी।

[bannergarden id=”8″]

टीम में आये डा0 अरविंद उपाध्याय के साथ डा0 मनोज ने लोहिया अस्पताल के प्रसव कक्ष की nrhm doctor1साफ सफाई के साथ-साथ रख रखाव की व्यवस्था देखी। इस दौरान मौके पर मौजूद महिला सीएमएस डा0 अचला सिंह से बच्चों को विटामिन ए के टीके लगाये जाने की बात पूछी तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिये और कहा कि उन्हें विटामिन ए के टीके उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इस पर डा0 अरविंद उपाध्याय ने सीएमएस से क्षेत्रीय स्तर पर विटामिन ए के टीकों की व्यवस्था करने की सलाह दी।

प्रसव कक्ष देखने के बाद उन्होंने एनआरसी पोषण पुनर्वास केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां उन्हें तीन कुपोषित बच्चे ही मिले। डाक्टर उपाध्याय न माना कि अभी विभागीय लापरवाही के कारण लोगों में जागरूकता की कमी है। जिससे कुपोषित बच्चों का इलाज कैसे और कहा होना चाहिए, इसकी जानकारी से वे अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि हमें पारदर्शिता रखनी चाहिए, महिला विभाग के कर्मचारियों को उन्होंने सलाह दी कि एक सप्ताह का पूरा ब्यौरा डिस्प्ले पर लगा दें। जिससे पैसे के लेनदेन के मामले में पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने नेत्र विभाग में पहुंचकर मौके पर डा0 बृजेश ंिसह से भी बात की।

[bannergarden id=”11″]