भाकियू ने बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा दिलाने की मांग उठाई

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित बाढ़ पीडि़तों को उचित मुआवजा समय रहते दिलाये जाने की मांग की गयी।

bhakiu[bannergarden id=”8″]

भाकियू नेताओं ने कहा कि ग्रामीण जर्जर विद्युत तारों से जूझ रहे हैं। आये दिन ग्रामीणों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। ग्रामों में विकास कार्य भी नहीं कराये जा रहे हैं। बाढ़ पीडि़त क्षेत्रों का सर्वे कराया जाये और समय रहते बाढ़ पीडि़तों को उचित मुआवजा दिलाया जाये। जिससे किसानों को भरण पोषण हो सके। जनपद में खराब नलकूपों को रीबोर कराकर ठीक कराया जाये। डा0 राममनोहर लोहिया आवास योजना में अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है, जिसकी जांच कराकर पात्र गरीब लोगों को इसका लाभ दिलाया जाये।

[bannergarden id=”11″]

कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी, सिंधौली इत्यादि ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाये। भूमिहीन किसानों को जमीनों का पट्टा इत्यादि दिया जाये। किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।

इस दौरान श्रीकृष्ण शुक्ला, राजबाबू यादव, बसंत लाल, शिव कुमार सिंह, नरेश, प्रमोद कुमार, रायसिंह, शम्भू दयाल आदि मौजूद रहे।