FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने जनपद के सभी गांवों के प्रधानों व सचिवों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय व लोहिया आवास बनवाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक 78 गांवों के लिए धन आवंटित किया जा चुका है। प्रत्येक गांव में कार्य प्रगति पर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब वह गांवों में जायें तो उन्हें सीमेंट, बालू, मौरंग दिखनी चाहिए। अर्थात कार्य प्रगति पर दिखे। प्रधानों से गांवों में विकास कार्य की समीक्षा की गयी तो पता चला कि मीरपुर गांव में 51 शौचालय बने, जसपालपुर में 100 प्रतिशत शौचालय बन चुके, हरिहरपुर में लाभार्थी शौचालय के आकार से असंतुष्ट हैं और गड्ढा नहीं खुदवाना चाहते, जिससे निर्माण नहीं हो सके। प्रधान में निराशा के भाव दिखाई दिये। जहांगीरपुर में 80 शौचालय बने, पर खाते नहीं खुले। 77 में 3 आवास ही बन पाये। नवदिया में 55 में से 45 शौचालय पूर्ण हैं। ग्राम जौरा में 108 शौचालय पूर्ण हैं। रंगाई चल रही है, लक्ष्य पूर्ण है। 15 लोहिया आवासों का लक्ष्य दिया गया है।
[bannergarden id=”11″]
रजलामई में बाढ के कारण कोई कार्य नहीं हो सका तथा सचिव ने चार्ज हस्तांतरित नहीं किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने चार्ज हस्तांतरण के आदेश दिये। रजलामई में 83 में से 35 लोहिया आवास पूर्ण। किराचिन में बाढ़ पूर्व कोई कार्य न होने पर एडीओ पंचायत व प्रधान से जिलाधिकारी अत्यंत तल्ख दिखे। बीडीओ राजेपुर को निर्माण कार्य की जांच के आदेश दिये। लोहापानी के विकास से संतुष्ट दिखायी दिये।
जयसिंहपुर के प्रधान ने बताया कि 22 में से 21 का पैसा मिला है व 7 शौचालय पूरे बन चुके हैं। निनौआ में 50 शौचालय बन चुके हैं। विजाधरपुर में 209 में अधिकतर बन चुके हैं। अर्जुनपुर में 70 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण, बरझाला में 79 शौचालय पूर्ण, शेष 15 दिन में बनवाने का वचन प्रधान ने दिया। इस दौरान सीडीओ, डीपीआरओ व डीडीओ उपस्थित रहे।