FARRUKHABAD : बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ताओं द्वारा आम आदमी का पांच रुपये में पेट भरने की बात पर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया। शहर में भाजपाइयों ने मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाल कर ढावों व खोंचा दुकानदारों के यहां पहुंचकर प्रदर्शन किया व उनसे पांच रुपये में भोजन मांगा। होटल संचालकों ने पांच रुपये में खाना देने से इंकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारी फर्रुखाबाद के सांसद व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा के आवास पर पहुंच गये और जमकर हंगामा काटा। पूरे कार्यक्रम में भाजपा के जिला व नगर कमेटी सहित अन्य पदाधिकारी भी नहीं पहुंचे।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता दोपहर तकरीबन 12 बजे रेलवे रोड स्थित होरीलाल मार्केट में एकत्रित हुए। जहां से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना के साथ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन व नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ जुलूस को लेकर सड़कों पर उतर गये। हाथ में थाली और पांच रुपये का नोट लेकर उन्होंने आम जनता से कांग्रेस के इस वयान पर सवाल खड़े किये तो आम जनता ने भी इसका समर्थन किया। कई ढावों पर कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा काटा। इसके बाद कार्यकर्ता चैक से पक्कापुल होते हुए नाला सिम्तसुमाल स्थित सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा के आवास पर विरोध करने पहुंच गये। लेकिन वह मौके पर नहीं मिले। भाजपाइयों के पहुंचने पर उनकी पत्नी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने जब पांच रुपये में भोजन मिलने की बात अनिल मिश्रा की पत्नी से कही तो उन्होंने भी कांग्रेस के इस वयान को गलत ठहराया।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने यह वयान दिया है कांग्रेस आला कमान ने इसे उनका व्यक्तिगत वक्तव्य कह दिया है। काफी देर तक भाजपाई विरोध करने के बाद नारेबाजी करते हुए वापस लौट गये।
जिला कमेटी व नगर कमेटी सहित कई पदाधिकारी नहीं पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के विरोध प्रदर्शन में महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष ममता सक्सेना के अलावा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन, भाजपा के नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ही कार्यक्रम में सम्मलित हुए। वह भी ज्ञानेश गौड़ ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना तत्काल मिल गयी थी। जिस बजह से वह कार्यक्रम में पहुंच गये। इसके अलावा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, महामंत्री विमल कटियार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए न ही पार्टी का कोई नेता कार्यक्रम में नजर आया। प्रदर्शन के दौरान मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज, धीरेन्द्र वर्मा, चित्रा अग्निहोत्री, सीता अवस्थी, रूपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।