लिपिकों की लेटलतीफी से विद्युत बिल जमा करने को जूझ रहे नागरिक

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में एक तरफ ग्रामीण व नागरिक विद्युत न आने से परेशान हैं तो दूसरी तरफ खराब बिल आने एवं समय पर जमा न कर पाने से उससे भी ज्यादा परेशान हैं। विद्युत लिपिकों की लेटलतीफी व कामचोरी के चलते विद्युत बिल खराब आना, समय पर बिल न मिल पाना, बिल जमा करने के लिए लिपिकों का घंटों इंतजार करना जैसी समस्यायें लोगों को आये दिन हो रहीं हैं। लेकिन विभाग का कोई भी उच्चाधिकारी इस समस्या पर मुहं खोलने को तैयार नहीं होता।

vidhut bill[bannergarden id=”8″]

सरकारी विभागों में लिपिकों की मनमानी कोई नई बात नहीं है लेकिन बात जब विद्युत विभाग की हो तो समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। विद्युत विभाग के जनपद मुख्यालय स्थित कार्यालय से लेकर ब्लाक स्तरीय व शहर में विद्युत बिल जमा करने के लिए बनाये गये कार्यालयों पर लिपिकों की लेटलतीफी आम बात है। सुबह 10 बजे ही नागरिक व ग्रामीण विद्युत बिल जमा करने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े हो जाते हैं। लेकिन 11 बजे तक लिपिकों के कार्यालय में न आने से लोग भीषण गर्मी व धूप में लाइनों में खड़े होकर पसीना बहाने को मजबूर हैं। शनिवार को चैक स्थित विद्युत कार्यालय पर बिल जमा करने पहुंचे नागरिक घंटों लाइनों में लगे रहे। 11 बजे तक विद्युत बिल जमा करने के लिए लिपिक नहीं आया। नागरिक अनायास ही बोल पड़े कि विद्युत विभाग जैसा भ्रष्ट विभाग अब इस जनपद में और दूसरा नहीं है।

[bannergarden id=”11″]

कुछ नागरिकों का कहना है कि उनके पास लगभग चार माह बाद बिल आया वह भी पिछला जमा बिल भी लगा लिया गया। जब विभागीय कार्यालय में जाकर कहा तो समझा दिया गया कि पुराना जमा बिल रसीद दिखाकर कम करवा लो। इस तरह लगभग हर माह खराब बिल से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही विद्युत न आने व लोकल फाल्ट की भी समस्या बनी हुई है।