नई दिल्ली. 12 रुपये में भर पेट खाना वाले बयान पर राज बब्बर ने भले ही अफसोस जता दिया हो, लेकिन दिग्विजय सिंह ने एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के विवादास्पद नेता और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर निशाना साधने के चक्कर विवादित बयान देने के कुछ घंटों के भीतर ही अपनी ही पार्टी की महिला सांसद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। दिग्विजय सिंह की जुबान अपनी ही महिला सांसद की शान में कसीदे गढ़ते-गढ़ते फिसल गई।
दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश की मंदसौर सीट से लोकसभा सांसद मीनाक्षी नटराजन के बारे में मंदसौर की ही एक सभा में अजीब-ओ-गरीब बातें बोल गए। दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन के बारे में कहा, ‘गांधीवादी, सरल और ईमानदार हैं। सोनिया जी और राहुल जी इनको बहुत मानते हैं। मैं इनके काम को देखता हूं। ये मंदसौर में सब जगह जाती हैं, सबके पास जाती हैं। मैं भी एक जौहरी हूं। थोड़े वक्त बाद ही पता चल जाता है, कौन सही है और कौन फर्जी है। ये सौ टका टंच माल है। मैंने इनकी पहचान कर ली है।’
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मीनाक्षी नटराजन को दिग्विजय सिंह के बयान में कुछ भी गलत नहीं लग रहा है। मीनाक्षी ने दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए प्रतिक्रिया दी, ‘दिग्विजय सिंह की टिप्पणी में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने मेरे काम की तारीफ ही की है। उसमें कुछ गलत नहीं है।’
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]