फर्रूखाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की वैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पोलियो वायरस का दुष्प्रभाव शेष है तथा जिन क्षेत्रों में पोलियो का प्रभाव समाप्त हो चुका है इस बारे में सही रिपोर्ट एमओआईसी शासन को भेजे। जननी सुरक्षा योजना के अप्रैल माह की चेंके अभी तक वितरित नहीं हुईं जिनका वितरण शीघ्र सुनिश्चित करें। आशा बहुंओं का इन्सेन्टिव समय से विना उनको परेशान किय बितरित करें।
ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में प्रसव कम होते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होने चिकित्सकों से कहा कि जनता में विश्वास जगायें बह इस सम्बन्ध में अगस्त माह में निरीक्षण करेंगें जन्तदात्री महिलाओं का प्रसवो परान्त भोजन उपलब्ध करायें तथा शासन के निर्देशानुसार 48 से 72 घंटे तक अस्पताल में ही रोके रखें। आर्शीबाद बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना के समुचित क्रियान्वन न होने पर उन्होने नाराजगी जताई। शिक्षकों को योजना पर अधिक ध्यान देकर सुधार लाने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जिन वच्चों को उच्चस्तरीय अस्पतालों में रिफ र किया जाता है वे उन अस्पतालों में नहीं जाते इस बारे में कल शात तक रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी नें लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रयोगशाला की नई जांच करें लिखवाने के निर्देश दिये। बहीं जनपद के अन्य अस्पतालों में सफाई हेतु कीटनाशक प्रयोग करने के आदेश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राकेश कुमार, एसीएमओ डॉ० राजबीर सिंह मौजूद रहे।