फर्रुखाबादः गुरुवार सायंकाल यहां पहुंची अन्ना की जनतंत्र यात्रा में उनके साथ आये संतोष भारतीय ने यहां कहा कि दलीय राजनीति के चलते भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है। जबकि भारत के संविधान में कहीं भी राजनैति पार्टी का उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को पार्टी का नहीं बल्कि अपना प्रत्याशी जिताकर संसद में भेजना चाहिये, जिससे उसकी जवाबदेही किसी राजनैतिक दल के आका के प्रति नहीं अपितु जनता के प्रति रहे।
देर शाम यहां निरीक्षण भवन में जनतंत्र यात्रा लेकर पहुंचे अन्ना हजारे के साथ आये पूर्व सांसद संतोष भारतीय ने मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान कहा कि भारत के संविधान में कही ंभी राजनैतिक दल शब्द का उल्लेख नहीं है। सत्ता में पहुंचने पर राजनैतिक दल के मुखिया या चंद लोगों के स्वार्थ पूर्ति के लिये सारे जनप्रतिनिधि जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं। मीडिया कर्मियों द्वारा इस परिस्थिति में जनता के समक्ष विकल्प प्रस्तुत करने के प्रश्न पर श्री भारतीय ने कहा कि जनता को अच्छे निर्दलीय प्रत्याशियों को जिताकर संसद में भेजना चाहिये। जिससे उनकी प्रतिबद्धता जनता के प्रति रहे, किसी राजनैतिक आका के प्रति नहीं।