बीएसए की नाक के नीचे स्थित प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा

Uncategorized

School2फर्रुखाबादः जनपद में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति का अंदाजा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में ही चल रहे प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन से लगाया जा सकता है। गुरुवार को जेएनआई ने इस स्कूल का हाल जानने का प्रयास किया तो पता चला कि प्रधानाध्यापक पदमा सिंह, आलोक कुमार सहायक अध्यापक अनुपस्थित थे। विद्यालय के बच्चे इधर उधर खेलते फिर रहे थे। न तो बच्चों को मध्यान्ह भोजन मिला था और न ही कोई पढाई की व्यवस्था थी। जब इस बाबत शिक्षा मित्र किरण यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कैमरे से बचने के चक्कर में इस कमरे से उस कमरे में छिपती नजर आयीं। बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों के अनुसार दोनों अध्यापकों का यह रोज का ही ढर्रा है। मजे की बात है कि यह स्थिति तब है जब एडी-बेसिक आज जनपद के दौरे पर हैं, और दूर दराज के स्कूलों की खाक छानते फिर रहे हैं।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]