कमालगंज(फर्रुखाबाद) : नौ माह पूर्व प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर दोबारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इससे पूर्व एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
टाडा बहरामपुर निवासी रामऔतार ने न्यायालय के आदेश पर अजय पाल, उनकी पत्नी राजकुमारी व पुत्र राजकुमार उर्फ पप्पू निवासी नगला कुंदन एवं जितेंद्र शर्मा उर्फ बाबा निवासी याकूतगंज के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि 23 अक्टूबर 2012 को वह अपनी पुत्री निर्मला व पुत्र सर्वेश के साथ बाइक से फतेहगढ़ से घर जा रहा था। कुंदन नगला गांव के निकट सीताराम के बाग के पास पहले से घात लगाए खड़े आरोपियों ने बाइक रोककर पुत्र को उतार लिया। अजय पाल आदि ने पुत्र सर्वेश को पकड़ लिया। जितेंद्र उर्फ बाबा ने तमंचे से गोली मारकर पुत्र की हत्या कर दी। गोली पुत्र के सिर में लगी। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए चले गए।
पुलिस के अनुसार घटना को लेकर मुकदमे के वादी एवं सर्वेश के पिता की ओर से 23 अक्टूबर 2012 को ही जितेंद्र उर्फ बाबा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। नौ माह बाद अभियुक्त बढ़ाने को न्यायालय के आदेश पर दोबारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया।