FARRUKHABAD: मकान मालिक व किरायेदार का वैसे तो घनिष्ठ रिश्ता आपस में माना गया है। लेकिन फर्रुखाबाद में भूमाफियाओं की हड़पनीति के चलते किरायेदारों की शाख ही कुछ ऐसी गिर गयी कि शुक्रवार को एक मकान मालिक ने मौका पाकर उस समय किरायेदार का सामान गली में फेंक दिया जब किरायेदार पास की ही धर्मशाला में अपनी पुत्री की शादी रचा रहा था।
मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला याकूतगंज का है। राधेश्याम राठौर के मकान में बीते 10-12 साल से अनिल गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे थे। कई बार मकान खाली करने की बात कहने पर भी उन्होंने मकान खाली नहीं किया और न ही किराया इत्यादि दिया।
शुक्रवार को अनिल गुप्ता की पुत्री शशी की बारात मैनपुरी से याकूतगंज गायत्री मंदिर में आयी हुई थी। पूरा परिवार शादी समारोह में लीन था। उसी समय मौका पाकर मकान मालिक राधेश्याम, अंजली, अमित, गोलू तथा10-12 अन्य लोगों ने मकान में अनिल गुप्ता का रखा सामान फेंक दिया। अनिल गुप्ता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने चैकी याकूतगंज में सूचना दी। जहां से मामला गंभीर देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार व फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार को दी गयी। सूचना पर पहुंचे सीओ व इंस्पेक्टर ने राधेश्याम व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।