हत्या के इरादे से घूम रहे शातिर बदमाशो को पुलिस ने धर दबोचा

Uncategorized

FARRUKHABAD : गश्त के दौरान पुलिस ने जा रहे दो युवकों को रोककर पूछतांछ की। संदेह होने पर पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आयी। पूछताछ में युवको ने कबूल किया की वह हत्या के इरादे से आये हुए थे.
शुक्रवार की रात कोतवाली प्रभारी मो0 मुस्लिम खां, एसआई सालिगराम वर्मा, एसआई श्रीराम, कांस्टेबिल अवधेश कुमार, सुनील कुमार, संजेश यादव, सुधीर यादव, अनिल कुमार, सतीश यादव गश्त कर रहे थे। तभी शिवरई वरियार की पुलिया पर काले रंग की अपाचे मोटर साइकिल से जा रहे दो युवकों को रोककर पुलिस ने पूछतांछ की।

kmj4 lmj3[bannergarden id=”11″]

पूछतांछ के दौरान पुलिस ने युवकों से मोटर साइकिल के कागज दिखाने को कहा। जिस पर युवकों द्वारा मोटर साइकिल के कागज न दिखाने पर उनकी जामा तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान युवकों के पास से दो 315 बोर के तमंचे व 4 जिंदा कारतूस और 250-250 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ कोतवाली ले आयी। जहां पूछतांछ के दौरान युवकों ने अपना नाम मुकेश उर्फ टिंकू पुत्र सतीश कश्यप हाल निवासी मैनपुरी चंुगी थाना मैनपुरी स्थायी निवासी ग्राम बिजलई थाना जैथरा, वहीं दूसरे युवक ने अपना नाम दलवीर राजपूत पुत्र सुरेशचन्द्र राजपूत निवासी ग्राम नगला भूले थाना मैनपुरी बताया। पुलिस ने दोनों युवकों के बारे में मैनपुरी पुलिस से जानकारी हासिल की। पुलिस की जानकारी के दौरान दोनों युवक शातिर किस्म के बदमाश हैं।

[bannergarden id=”8″]

इस जानकारी के बाद मैनपुरी व भोगांव क्राइम ब्रांच की टीम कोतवाली कायमगंज आयी। कायमगंज पुलिस की पूछतांछ के दौरान मुकेश उर्फ टिंकू ने बताया कि वह मझोला निवासी अपने मामा के पुत्र भोला को जान से मारने आया था। 2010 में भोला के बडे भाई की साली को भोला और मै तालग्राम से भगा ले गया था। उस सम्बन्ध में भोला व मुकेश के पर मुकद्मा कर दिया गया था। भोला के भाई की सगी रिश्तेदारी होने के कारण उन लोगों में आपस में समझौता हो गया और मुकद्मे से भोला का नाम हटवा दिया गया था।

इसी रंजिश में मुकेश व उसका साथी दलवीर भोला को मारने आये थे। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मुकेश उर्फ टिंकू पर भोगांव कोतवाली में चार मुकद्में पंजीकृत हैं। जिसमें एनडीपीएस, तमंचा, लूट, पुलिस मुठभेंड, गैंगेस्टर आदि हैं। इसी प्रकार दलवीर पर कोतवाली भोगांव में लूट, मैनपुरी कोतवाली में गैंगेस्टर, नशीला पाउडर, लूट आदि समेत सात मुकद्में पंजीकृत हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों का डाक्टरी परीक्षण कराकर जेल भेज दिया।