आइपीएस अधिकारी के आवास में सिपाही ने लगाई फांसी

Uncategorized

15may2010Hanging9लखनऊ : पुलिस लाइंस स्थित आइपीएस अधिकारी संजीव त्यागी के घर के बाहरी हिस्से में शुक्रवार सुबह सिपाही अजय कुमार सरोज (33) का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक अजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज चल रहा था। इसी के चलते अजय ने आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संजय त्यागी अवकाश पर बाहर गए हैं। सिपाही अजय की वहां निगरानी ड्यूटी थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मूल रूप से गोंडा निवासी अजय के पिता सिपाही जानकी प्रसाद बाराबंकी में तैनात हैं। अजय का परिवार भी बाराबंकी में ही रहता है। सीओ पुलिस लाइंस राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक आइपीएस अधिकारी संजीव त्यागी करीब डेढ़ माह से मेडिकल अवकाश पर हैं। उनके आवास के बाहरी हिस्से में बने संतरी कक्ष में सिपाही अजय की निगरानी ड्यूटी थी। गुरुवार देर रात किसी समय अजय ने यहां बरामदे में फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह घटना का पता चलने पर प्रतिसार निरीक्षक कुलभूषण ओझा ने इसकी सूचना महानगर पुलिस को दी। सिपाही अजय वर्ष 2006 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। अजय के पिता जानकीप्रसाद ने बताया कि उनका बेटा अजय गुरुवार दोपहर को बाराबंकी में उनसे मिलकर वापस डयूटी पर आया था। अजय के भाई संजय के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं था और उसका करीब छह माह से नूर मंजिल में इलाज चल रहा था। अजय ने गत दिनों अपने इलाज के लिए दो माह का अवकाश भी लिया था। अजय की तीन बेटियां व एक बेटा है। सीओ के अनुसार अजय की जेब से नूर मंजिल के पर्च व दवाएं मिली हैं। घटना की सूचना पाकर उसके घरवाले यहां पहुंच गए।