3 करोड़ की सम्‍पत्‍ति की खातिर पुत्र ने ही कर दी पिता की हत्‍या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत मंगलवार को फतेहगढ़ कोतवाली के मसेनी में हुई एक अधेड़ की हत्‍या में उसका पुत्र ही पिता का कातिल निकला है। पुलिस ने विगत रात्रि लगभग ढाई बजे मृतक के पुत्र व उसके दो अन्‍य साथियों को घर से उठा लिया है। बताते हैं कि पूंछताछ के दौरान अभियुक्‍तों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्‍या में प्रयुक्‍त आलाकत्‍ल के लिये भी छानबीन की है। मृतक मनमोहन कटियार उर्फ बब्‍लू की हत्‍या के मुख्‍य अभियुक्‍त माने जा रहे उसके पुत्र आकाश उर्फ रामू कटियार ने कुछ दिनों पूर्व अपने अपहरण का भी ड्रामा किया था। बाद में वह मनगढंत कहानी बनाकर स्‍वयं घर लौट आया था।

Maseni-Murder10पिता की करोड़ों की सम्‍पत्‍ति पर अधिकार के लिये आवारा पुत्र ने ही अपने करोड़पति पिता की हत्‍या कर दी। घटना विगत मंगलवार की है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मसेनी में सड़क किनारे बने अपने ही मकान में अकेले सो रहे एक अधेड़ का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक क्षेत्र का एक बड़ा जमीनदार था। सड़क के किनारे ही उसके पास करोड़ों रुपये की जमीन थी, जिसकी वह प्‍लाटिंग कर बिक्री करेने के अलावा प्रापर्टी डीलिंग का धंधा भी करता था। मृतक मनमोहन कटियार उर्फ बबलू के गांव में ही दो मकान हैं। एक मकान मुख्य मार्ग पर स्थित है तथा दूसरा गांव मे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक मनमोहन कटिया उर्फ बब्‍लू की हत्‍या उसके ही पुत्र आकाश उर्फ रामू ने अपने साथियों के सहयोग से की थी। मृतक के सड़क किनारे के खेत आज लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के थे। इसके अलावा वह करोड़ों रुपये की प्रापर्टी डीलिंग भी करता था। बब्‍बलू का बड़ा पुत्र रामू आवार किस्‍म का था। लगभग 47 वर्षीय पिता की करोड़ों की जायदाद पर अधिकार के लिये लंबे इंतिजार के बजाय उसने पिता की हत्‍या करने का ही प्‍लान बना डाला। कुछ दिन पूर्व रामू ने अपने अपहरण का भी ड़्रामा रचा था। जिसके बाद वह स्‍वयं ही घर लौट आया था। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि रामू ने दुश्‍मनी साबित करने के लिये या फिरौती के नाम पर बाप से रुपया ऐंठने के लिये यह ड्रामा रचा हो।

फिलहाल पुलिस घटना खुलासा नहीं कर रही है। सीओ सिटी योगेंद्र कुमार ने सवीकार किया हत्‍या साजिश का खुलास लगभग पूर्ण हो गया है। आला-कत्‍ल की बरामदगी अभी बाकी है। कल तक घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।