यूपी में 53 नए पॉलीटेक्निक, बढ़ी 15 हजार सीटें

Uncategorized

polytecnicउत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने वालों को अब अधिक नहीं भटकना पड़ेगा। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 53 नए निजी पॉलीटेक्निक खोलने की मंजूरी दे दी है। इसमें कुल 15,650 सीटें होंगी।

प्रदेश में निजी पॉलीटेक्निक में कुल 73,250 सीटें हो गई हैं। इन सीटों पर इसी सत्र से प्रवेश दिया जाएगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

राज्य सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है। इसके आधार पर सरकारी के साथ निजी क्षेत्र में पॉलीटेक्निक खोलने की मंजूरी दी जा रही है।

प्रदेश में इस बार 60 से अधिक संस्थाओं ने निजी क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कोर्स चलाने की अनुमति मांगी थी। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने स्थलीय परीक्षण के बाद 53 संस्थाओं को इसके लिए पात्र पाया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसलिए 53 संस्थाओं को डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी है। प्रदेश में पहले निजी पॉलीटेक्निक 287 थे, इनकी संख्या अब 234 हो गई है और इसमें 73,250 सीटें हैं।

सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद आरके वर्मा ने निर्देश जारी किया है कि निजी क्षेत्र में स्थापित व अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं में वर्तमान में चल रही काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश की कार्यवाही 14 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

इसके बाद निजी पॉलीटेक्निक में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश को अमान्य मान लिया।