25 जुलाई को होने वाले अन्ना के सम्मेलन को बनायी रणनीति

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजसेवी अन्ना हजारे का कार्यक्रम एक बार फिर जनपद में तय हो गया है। 25 जुलाई को मधुर मिलन गेस्टहाउस में होने वाली सभा के लिए कमेटी की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश सर्वोदय मण्डल की तरफ से पूर्व सैनिक सेवा परिषद कार्यालय गीतापुरम में महेन्द्र पाल सिंह परिहार की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति बनायी गयी।

sarvoday mandal[bannergarden id=”8″]

बैठक में तय किया गया कि महेन्द्रपाल सिंह परिहार के नेतृत्व में कोर कमेटी बनायी जायेगी। जो अन्ना हजारे की सभा से सम्बंधित कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु निर्णय लेगी। सभा स्थल पर व्यवस्था किये जाने हेतु महेन्द्र पाल सिंह परिहार एवं लक्ष्मण सिंह एडवोकेट के संयुक्त हस्ताक्षर से पास बनाये जायेंगे।

इस सम्बंध में कोर कमेटी के  सदस्यों के टिकिट साइज दो फोटो एवं एक आईडी प्रूव देना होगा। शहर में लगभग 10 स्वागत द्वार बनाये जायेंगे। किस द्वार पर कौन अन्ना व जनरल बी के सिंह का स्वागत करेगा यह भी कोर कमेटी के माध्यम से तय किया जायेगा। मंच संचालन एवं मंच व्यवस्था, भोजन एव नाश्ता हेतु इच्छुक लोग कोर कमेटी से सम्पर्क कर सकते हैं।

[bannergarden id=”11″]
डाक बंगले में रात्रि विश्राम के बाद अन्ना हजारे 26 जुलाई को प्रातः शाहजहांपुर जाने से पहले स्थानीय मीडिया, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, पूर्व सैनिकों व समाजसेवियों से सम्वाद भी करेंगे। इसके बाद फर्रुखाबाद से शाहजहांपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जनपद में चार प्रचार वाहनों से प्रचार किया जायेगा तथा शहर में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर भी लगाये जायेंगे।

बैठक में सीपी सिंह, आर पी चैहान, राममुरारी शुक्ला, गोपाल पुरवार, अमर सिंह राठौर, एच एस गिरि, ओपी कटियार, रामकरन चैहान, मुन्नालाल राजपूत, राजकुमार, जयसिंह, सर्वेश यादव, अबधेश तिवारी, रामपाल चैहान, ओपी भदौरिया, बजरंग बहादुर, सीपी मिश्रा, वी एस राठौर, काशी प्रसाद पाल, हरिश्चन्द्र पाठक, कैप्टन विजय बहादुर सिंह, रघुवर दयाल कनौजिया, नरेन्द्र शाक्य, यदुनंदनलाल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।