FARRUKHABAD : जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल के निलंबन आदेश के बाद से माध्यमिक शिक्षकों का वेतन लटक गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक का चार्ज बीएसए भगवत पटेल को दिया गया था। लेकिन कुछ दिन पूर्व ही जिला विद्यालय निरीक्षक बहाल तो हो गये लेकिन उनके पास वित्तीय चार्ज अभी तक नहीं आया है। जिससे वेतन पाने के लिए माध्यमिक शिक्षक भटक रहे हैं। शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक का चार्ज मीना यादव को दिलाने की मांग जिलाधिकारी पवन कुमार से उठायी है।
माध्यमिक शिक्षकों का कहना है कि उन्हें विगत दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। जबकि वेतन अनुदान उपलब्ध है। इसी कारण 16 जुलाई को शिक्षक विधायक जयवीर किशोर जैन के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों ने भारी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया था। शिक्षकों के समक्ष गंभीर समस्या है। स्थिति को देखते हुए सह जिला विद्यालय निरीक्षक मीना यादव को जिला विद्यालय निरीक्षक का भी चार्ज दिया जाये। जिससे उनके वेतन का भुगतान हो सके।
इस दौरान जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, जिला मंत्री नरेन्द्र पाल सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष मोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]