अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का भन्डाफोड़, बुलेरो व सफारी बरामद

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में हो रहीं लगातार चोरियों से जनता परेशान है। लेकिन पुलिस असली वाहन चोरों को पकड़ने में नाकाम रहती है, जिससे अपराधिक बारदातें बढ़नी जारी हैं। बुधवार को कायमगंज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को दबोच लिया। चोरों के पास से एक बुलेरो व एक टाटा सफारी भी बरामद की गयी है।

Bike Chor[bannergarden id=”8″]

जनपद में खुलेआम वाहन चोर घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस प्रशासन उनको आराम से निकल जाने की खुली छूट सी दिये मालूम होती है। शहर से ही आये दिन बाइकों के अलावा चार पहिया वाहन चोरी हो जाते हैं जिनका आज तक कोई पता नहीं चलता। वहीं यदि सूत्रों की मानें तो कुछ वाहन चोरों की साठगांठ पुलिस से रहती है, जिसके बाद कहीं भी किसी को भी पकड़ा जाये लेकिन उन पर हाथ नहीं डाला जाता। जिससे असली वाहन चोर गिरफ्त से हमेशा बच निकलते हैं।

[bannergarden id=”11″]

फिलहाल बुधवार ने चार अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने मीडिया के सामने चोरों को पेश कर उनके अपराध की जानकारी दी। गिरोह के सदस्यों ने बीते 15 जुलाई को ही कायमगंज से एक बुलेरो व टाटा सफारी गाड़ी चोरी कर ली थी। जिसके साथ पुलिस ने चार चोरों को कायमगंज अलीगंज मार्ग से धर दबोचा।

पकड़े गये चोरों में भीष्मपाल पुत्र पुत्तू सिंह निवासी महमन्ता थाना जैथरा एटा, जिस पर थाना काठगोदाम, किच्छा, हल्द्वानी, रूद्रपुर उत्तराखण्ड, मुरारे मध्य प्रदेश, जैथरा एटा में 25 मुकदमें हैं।
गजेन्द्र पुत्र महावीर निवासी खरौली थाना जैथरा पर मैनपुरी व थाना मऊदरवाजा में 8 मुकदमें चल रहे हैं। शातिर चोर संदीप उर्फ बंटी पुत्र कायमसिंह निवासी पुराहार एटा पर जयपुर राजस्थान, मैनपुरी, कायमगंज, मोहम्मदाबाद, एटा में 18 मुकदमें चल रहे हैं। विकास पुत्र रामनरायन निवासी राजीवगांधी नगर मोहम्मदाबाद पर मोहम्मदाबाद, बेबर में 21 मुकदमें है।

सभी अपराधियों को चोरी की गयी बुलेरो, टाटा सफारी व नाजायज असलहों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने पकड़ने वाली टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की है।