मुख्यमंत्री ने किया बदलाव का इशारा- तारीख अभी तय नहीं

Uncategorized

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि बेहतर सरकार चलाने के लिए परिवर्तन भी जरूरी है और जल्दी ही यह दिखायी देगा। अब अगर इस कथन से मंत्रिमंडल और नौकरशाही में बदलाव का इशारा मिला तो इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर कयासों को और हवा दे दी।

रविवार को सपा के शीर्ष नेतृत्व (मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव) की बैठक के बाद से ही अनुमान लगाए जाने लगे थे कि सरकार, संगठन और नौकरशाही के स्तर पर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। बदलाव की शक्ल क्या होगी और इनकी व्यापकता किस हद तक होगी, यह सत्तारूढ़ पार्टी से लेकर सत्ता के गलियारों तक चर्चा का विषय बना था और मंगलवार को मुख्यमंत्री के कथन ने इसे और बल प्रदान कर दिया।

मंगलवार को मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ बने कोष के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों से चेक लेने के लिए मीडिया के सामने रूबरू थे। इस अवसर पर जब उनसे यह पूछा गया कि क्या मंत्रिमंडल और नौकरशाही में फेरबदल किया जाएगा तो उन्होंने अपनी चिरपरिचित शैली में कहा कि अच्छी सरकार चलाने के लिए परिवर्तन तो करना ही पड़ता है। मुख्यमंत्री ने बदलाव के लिए कोई समय सीमा तो नहीं दी लेकिन यह अवश्य कहा कि जल्दी ही आपको यह सब दिखायी देगा।

विगत महीनों में समय-समय पर सरकार और नौकरशाही को लेकर सपा के भीतर से ही असंतोष और अप्रसन्नता के स्वर उठे हैं और इस सम्बंध में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की टिप्पणियां न केवल सुर्खियों में रहीं वरन सबसे महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण भी थीं। नौकरशाही खासकर मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को लेकर पार्टी फोरम पर गिले शिकवे जाहिर किए जाते रहे। बावजूद इसके यह कह पाना मुश्किल है कि पंचम तल पर अधिकारियों की तैनाती अथवा यहां से विदाई के मामले में मुख्यमंत्री किस हद तक जाते हैं। जहां तक मंत्रिमंडल में फेरबदल का सवाल है तो माना जाता है कि विवादास्पद बयानबाजी और विवादास्पद सार्वजनिक आचरण के चलते मुख्यमंत्री कतिपय मंत्रियों से खुश नहीं है और इनमें से किसी की कुर्सी जा सकती है तो किसी का विभाग बदल कर भाव कम किया जा सकता है।