ईद के बाद होगा हथिनी कुण्ड और कब्रिस्तान का फैसला

Uncategorized

FARRUKHABAD :  हिन्दू जागरण मंच व अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा बीते दिन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि हथिनी कुण्ड पर पूजा करने वाली श्रद्धालु महिलाओं को दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा भगा दिया गया। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दूसरे समुदाय से बात करने की बात कही थी।

co[bannergarden id=”8″]

लेकिन जब मंगलवार को कुछ महिलायें हथिनी कुण्ड पर पूजा करने के लिए गयीं तो दोबारा दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा रोक लगा दी गयी और कहा कि यहां पर कब्रिस्तान है। जिसके बाद सुबह सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूजा करवायी व मामला शांत कर दिया।

[bannergarden id=”11″]

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मण्डलायुक्त महेश गुप्ता को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि सिटी मजिस्ट्रेट ने ही कब्रिस्तान की भूमि पर पूजा करवायी। जिसके बाद दोनो समुदायों के लोगों को थाना मऊदरवाजा में बुलाकर सीओ सिटी, तहसीलदार व सिटीमजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बैठक की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि ईद तक हथिनी कुण्ड स्थल पर लगातार पूजा होती रहेगी। ईद के बाद ही कब्रिस्तान व हथिनी कुण्ड के विवाद का फैसला किया जायेगा।

इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजीव मिश्रा बाबी, ग्रीश गुप्ता, मुकेश बाथम, दीपक द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।