तहसील दिवस में आयीं शिकायतों के कम निस्तारण पर कमिश्नर ने लगायी अफसरों की क्लास

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में तहसील दिवसों को अधिकारियों ने मजाक बना रखा है। तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों को अब यह कतई भरोसा नहीं रह गया है कि उनकी शिकायतों का निस्तारण हो जायेगा। अधिकारी 11 बजे से पहले पहुंचते नहीं, शिकायतों का निस्तारण यदि करें भी तो गोलमाल तरीके से निपटा दें। इसके अलावा अधिकांश शिकायतों को आनलाइन दर्ज किये बिना ही टरका दिया जाता है। इसी की हकीकत को परखने के लिए मण्डलायुक्त महेश गुप्ता ने सदर तहसील दिवस में पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान कम शिकायतों के निस्तारण देखकर कमिश्नर महेश गुप्ता ने अफसरों की जमकर क्लास लगायी। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों में आने वाली शिकायतों का सतप्रतिशत निस्तारण किया जाना चाहिए।

[bannergarden id=”11″]

जिसके बाद कमिश्नर ने खुद बैठ कर फरियादियों की समस्यायें सुनीं और पिछली लंबित शिकायतों को भी देखा। जिन विभागों की ज्यादा शिकायतें लम्बित पड़ी हैं उनसे तत्काल शिकायत निस्तारण के निर्देश दिये। सम्बंधित विभागाध्यक्षों से कहा कि हर हाल में समय सीमा के अंदर प्रार्थनापत्रों का निस्तारण हो जाना चाहिए। जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने पाये।

[bannergarden id=”8″]

हस्ताक्षर करने को लेकर अधिकारियों में खींचातानी
फर्रुखाबाद: तहसील दिवस में कमिश्नर महेश गुप्ता व जिलाधिकारी पवन कुमार के पहुंचने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। signetureलेट लपेट जाने वाले अधिकारी औंधे मुहं तहसील में गिरे जाकर। लेकिन तब तक 11 बज चुके थे। ज्यादातर अधिकारियों के 11 बजे पहुंचने पर अधिकारियों में उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को लेकर काफी खींचतान होती रही। हर अधिकारी अपने विभाग व नाम जल्दी से ढूंढकर उपस्थित दर्ज कराने में मशगूल दिखा।

कमिश्नर के पहुंचने के बाद सही कराये गये पंखे
फर्रुखाबाद: जनपद में अधिकारियों की लापरवाही से केवल जनता को ही समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इससे स्वयं अधिकारियों को भी इससे जूझना पड़ रहा है। अधिकारी अपनी ही लापरवाही से तहसील दिवस में बिना पंखों के ही गर्मी में जूझ रहे थे। लेकिन कमिश्नर के अचानक तहसील दिवस में पहुंच जाने से आनन फानन में उनके सामने ही पंखे सही करवाये गये।