FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मसेनी में सड़क किनारे बने अपने ही मकान में अकेले सो रहे एक अधेड़ का नग्न शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक क्षेत्र का एक बड़ा जमीनदार था। सड़क किनारे के अपने खेत की प्लाटिंग कर बेचने का धंधा करता था। मृतक के परिजनों द्वारा खाते से लाखों रुपये गबन व प्लाट की रंजिश में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। अधेड़ के पुत्र ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उल्लेखनीय है कि मृतक के एक पुत्र का कुछ माह पूर्व ही एक सड़क हादसे में निधन हो चुका है। एक पुत्र का कुछ दिनों पूर्व अपहरण भी हो गया था, जिसे बाद में बदमाशों ने गलत पकड़ का एहसास होने के बाद किसनी के पास छोड़ दिया था।
[bannergarden id=”11″]
मसेनी निवासी मनमोहन कटियार उर्फ बबलू के गांव में ही दो मकान हैं। एक मकान मुख्य मार्ग पर स्थित है तथा दूसरा गांव मे। मुख्य मार्ग पर स्थित मकान में बीती रात मनमोहन कटियार अकेले लेटे हुए थे। जहां रात में किसी समय उनकी लाठी डन्डों से हत्या कर दी गयी। मनमोहन के सुबह गांव वाले घर पर न लौटने पर परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो उनका शव खून से लथपथ पड़ा पाया गया। मनमोहन कटियार के पुत्र रामू ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
[bannergarden id=”8″]
मनमोहन कटियार के पुत्र आकाश उर्फ रामू ने बताया कि उसकी कुछ दिन पूर्व ही अज्ञात बदमाशों द्वारा पकड़ की गयी थी। तब उसे ले जाकर लगभग दो घंटे बाद एक लड़की को दिखाया और पूछा कि क्या यही था, परंतु जब उस लड़की ने पहचानने से मना कर दिया तो उसे किसनी के पास छोड़ दिया। इसके अलावा उसके एक भाई विकास की बाइक से कानपुर से लौटते समय ट्रक दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
आकाश ने बताया कि उसके पिता का बैंक से 9 लाख रुपये दो चेकों द्वारा ग्रामीण बैंक की आवास विकास शाखा से नेकपुर निवासी लालबाबू द्वारा निकाल कर गबन कर लिया गया था। जिसका मुकदमा चल रहा है। जिसकी भी रंजिश चली आ रही है। इसके अलावा उसके घर के सामने ही मुख्य मार्ग पर स्थित एक प्लाट को लेकर कुटरा निवासी सुग्रीव कटियार से भी विवाद चल रहा है। जिसमें लालबाबू व सुग्रीव दोनो रिश्तेदार भी हैं।
आकाश ने बताया कि इसके अलावा उसके पिता की किसी से रंजिश नहीं थी। शाम को उसने पिता को लगभग 10 बजे बैठा छोड़ कर गया था। उसके बाद सुबह उसने मृत अवस्था में पाया।