प्रेमिका की बारात में दोस्‍तों के उलाहने पर युवक ने खुद को गोली मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत रात्रि थाना क्षेत्र कंपिल के ग्राम नाजर नगला में प्रेमिका की बारात आयी देख दोस्‍तों ने प्रेमी को उलाहने देना शुरू किया तो, झल्‍लाकर उसने स्‍वयं को ही कट्टे से गोली मार ली। प्रेमी को गम्‍भीर हालत में लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Suicideनाजर नगला में रविवार रात्रि एक युवती की बारात आयी थी। गांव के ही एक युवक विजेंद्र यादव पुत्र लटूरी सिंह को युवती से प्रेम था। उसके दोस्‍तों को भी यह बात मालूम थी। प्रेमिका की बारात उसके दरवाजे पर आयी देख दोस्‍तों ने विजेंद्र को उलाहना दिया कि अगर हिम्‍मत है तो प्रेमिका को भगा ले जा, नहीं तो मर जा, और यह कह कर तमंचा उसके हाथ में थमा दिया। दोस्‍तों के उलाहने से झल्‍लाये विजेंद्र ने गुस्‍से में कट्टा से खुद को गोली मार ली। कट्टे की नाल फट जाने के कारण युवक के सर व हाथों में छर्रे घुस गये। गंभीर हालत में युवक विजेंद्र को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।