भारत में प्रयोग होने वाले खेती के नाप- भारत के अधिकांश भागो में खेतों के नाप के लिए गज, हाथ, गट्ठा, जरीब, बिस्सा, बिस्वॉनसी, उनवांनसी, कचवानसी, बीधा, किल्ला, एकड, हेक्टेयर आदि मात्रकों का प्रयोग होता हैं। देखें उनसे सम्बधित जानक नापने का पैमाना
1 Gaz (एक गज)
= 1 Yard (एक यार्ड)
= 0.91 Meters (0.91 मीटर)
= 36 Inch (36 इंच)
= 3×3 Feet (9 वर्ग फीट)
1 Hath (एक हाथ)
=½ Gaz (आधा गज)
= 18 Inch (18 इंच)
1Gattha (एक गट्ठा)
= 5 ½ Hath (साढे पांच हाथ)
= 2.75 Gaz (पौने तीन गज)
= 99 Inch (99 इंच)
1 Jareeb (जरीब)
= 55 Gaz (55 गज)
*****************************************
क्षेत्रफल मापने के मात्रक
*****************************************
1 Unwansi (एक उनवांसी) =24.5025 Sq Inch (24.5025 वर्ग इंच)
1 Kachwansi (एक कचवांसी) =20 Unwansi (20 उनवांसी)
1 Biswansi ( एक बिसवांसी)
=20 Kachwansi (20 कचवांसी)
= 1 Sq. Gattha (एक वर्ग गट्ठा)
= 7.5625 Sq.Yard (7.5625 वर्ग गज)
= 9801 Sq Inch (9801 वर्ग इंच)
1 Bissa (एक बिस्सा)
=20 Biswansi (20 बिस्वांसी)
= 20 Sq.Gattha (20 वर्ग गट्ठा)
1 Kaccha Bigha (एक कच्चा बीघा)
= 6 2/3 Bissa (6 2/3 बिस्से)
= 1008 Sq.Yard and 3Sq Feet (1008 वर्ग
गज और 3वर्गफुट)
= 843 Sq. Meters (843 वर्ग मीटर)
1 Pucca Bigha (एक पक्का बीघा)
= 1 sq. Jareeb (एक वर्ग जरीब)
= 3 Kaccha Bigha (तीन कच्चे बीघे)
=20 Bissa (20 बिस्सें)
= 3025 Sq. Yard (3025 वर्ग गज)
= 2529 Sq. Meters 2529 वर्ग मीटर)
= 27225 Sq. Feet (27225 वर्ग फुट)
=165×165 Feet
=55×55 यार्ड
= 0.625 Acre (0.625 एकड)
= 0.253 Hectare (0.253 हेक्टेयर)
1 Acre (एक एकड)
= 4840 Sq. Yard (4840 वर्ग गज)
= 4046.8 Sq.Meters (4046.8 वर्ग मीटर)
= 43560 Sq. Feet (43560 वर्ग फुट)
= 0.4047 Hectare (0.4047 हेक्टेयर)
= 1.6 बीघा
1 Hectare (एक हेक्टेयर)
= 2.4711 Acre (2.4711 एकड)
= 3.95 बीघा
= 11960 यार्ड
= 10000 Sq meters ( 10000 वर्ग मीटर)
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]