बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया दौरा, राहत सामग्री वितरित कराने के निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार नें बाढ़ से जलप्लावित क्षेत्र ग्राम गौटिया, इमादपुर सोमवंशी, सवलपुर, कुतलूपुर कुवेरपुर का दौरा किया। उन्होने कुवेरपुर में विजली के तारों को लटकते देखकर एसडीओ विद्युत को निर्देश दिये कि तारों को दुरूस्त किया जाये।
जिलाधिकारी फकरपुर, सोतानाला, तक जब पहुंचे तो उन्होने तहसीलदार अमृतपुर को आदेशित किया कि जो गांव गंगा की बाढ़ की चपेट में घिरे हुये हैं और बहां के नागरिक गांव छोडऩा चाहते हैं तो उन्हें फौरन बहां से नाव लगाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाये। राहत सामिग्री का वितरण करा दिया जाये। किसानों की जो फसलें नष्ट हुई हैं उनका भी आंकलन कर लिया जाये तहसीलदार ने बताया किसानों की जायद की फसल वर्वाद हुई है उसका आंकलन कराया जा रहा है। डीएम श्री कुमार नें कहा सभी लेखपाल कानूनगो तथा अन्य राजस्व कर्मचारी बाढ़ चौकियों पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें।

dm pawan kumar[bannergarden id=”11″]
साथ में चल रहे डिप्टी सीएमओ डॉ0 राजवीर सिंह को जिलाधिकारी ने स्पष्ट आदेश देते हुये कहा कि राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दबाओं का अभाव न होने पाये आज ही स्वास्थ्य केन्द्र जाकर दबाओं के सम्वन्ध में कितनी बहां पर उपलव्ध्ता है मुझे सांयकाल तक बतायें। तथा चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहें। आज के दौरे में अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह भी डीएम के साथ रहे अपर जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया राहत सामिग्री हेतु धनराशि तहसील अमृतपुर को उपलब्ध कराई जा चुकी है उन्होने यह भी कहा अभी क्षति का आंकलन कराया जा रहा है।

[bannergarden id=”8″]