FARRUKHABAD : जनपद में लूट, हत्या, चोरी इत्यादि अपराधिक बारदातों से लोग त्रस्त हैं लेकिन पुलिस के साथ साथ महकमें के अधिकारी भी लुटती जनता को तमाशवीन बनकर देख रहे हैं। पिछले दिनों से कमालगंज क्षेत्र में ही चोरियों की बाढ़ सी आ गयी। वहीं शहर में भी आये दिन चोरी की घटनायें हो रहीं हैं। पुलिस की निष्क्रियता से शहर के चैक बाजार में स्थित एक बर्तन की दुकान से चोरों ने शटर काटकर लाखों की नगदी व सामान पर हाथ साफ कर लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खडि़हाई निवासी अनुज शुक्ला की बर्तन की दुकान चैक बाजार में है। बीते दिन अनुज शुक्ला अपनी दुकान को सही सलामत बंद करके लगभग 10 बजे घर चले आये। लेकिन सुबह जब दुकान खोलने के लिए गये तो दुकान का ताला व शटर टूटा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। आनन फानन में घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद व्यापारी नेताओं को चोरी हो जाने की सूचना दी गयी। व्यापारी नेता मनोज मिश्रा व अन्य ने मौके पर जाकर देखा और कोतवाली में पहुंचकर रिपोर्ट लिखने को कहा। अनुज शुक्ला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की.
[bannergarden id=”11″]