साक्षीधाम के मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियां व चढ़ावा चोरी

Uncategorized

FARRUKHABAD : अभी तक चोर किसी सर्राफ या सेठ की दुकान का ही ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। लेकिन अब तो चोरों ने भगवान के घर भी चोरी करनी शुरू कर दी। शुक्रवार की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर मोहल्ले में स्थित साक्षीधाम के आहते में बना ठाकुरद्वारा मंदिर से मूर्तियां व लाखों का चढ़ावा चोरी कर लिया गया। साक्षीधाम में बने ठाकुरद्वारा मंदिर में चोरी की दूसरी घटना होने के कारण लोग अब तरह तरह की बातें करने को भी मजबूर हो रहे हैं।

chori[bannergarden id=”8″]

पूर्व सांसद साक्षी जी के श्यामनगर स्थित साक्षी धाम में बने ठाकुरद्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखी राधा मैया की मूर्ति, सोने चांदी के मुकुट, सिंहासन, भगवान भोग वाले वर्तन भी चोरी कर लिये। इसके अलावा अन्य चढ़ावे के रुपये भी चोर उड़ा ले गये। सुबह जब मोहल्ले के ही अमर सिंह मंदिर में माथा टेकने आये तो उन्होंने देखा कि मंदिर की मूर्तियों सहित अन्य सामान भी गायब था। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व शहर के सभी कबाडि़यों की दुकानों पर भी दबिश देकर पूछताछ की।
[bannergarden id=”11″]