नरेंद्र मोदी के बयान पर नेता क्या क्या बोले? देखें

Uncategorized

kamal faruquiनई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी अखबार को दिए इंटरव्यू के जरिए गुजरात दंगों पर सफाई देने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उन्होंने संकेतों में जो बातें कहीं, उस पर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं। मोदी के बयानों से कई मतलब निकाले जाने शुरू हो चुके हैं।

कमाल फारूकी(सपा नेता)- समाजवादी पार्टी के नेता कमाल फारूकी का कहना है कि मोदी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। फारूकी ने मांग की कि मोदी को तुरंत इस बयान को वापस लेना चाहिए। मोदी ने इस बयान में मुसलमानों की तुलना कुत्ते के बच्चे से की है।

अर्जुन मोढवाडिया(कांग्रेस नेता)- नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि मोदी के दिल की बात जुबां पर आ रही है। मोदी केवल वोट बैंक की राजनीति को ध्यान में रखकर इस तरह से बयान दे रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
साबिर अली (जेडीयू नेता)- मोदी का असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है। मोदी को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।

नरेश अग्रवाल (सपा नेता)- इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि सबको पता है कि 2002 दंगों का गुनहगार कौन है और सरकार में ही दम नहीं है कि असली गुनहगार को सलाखों के पीछे पहुंचाए।

शिवानंद तिवारी(जेडीयू नेता)- इस बीच जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने मोदी के बयान पर आपत्ति जताई है। तिवारी ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से सेहतमंद नहीं है।

संजय राऊत (शिवसेना)- शिवसेना ने नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि देश को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है। नरेंद्र मोदी ने जो बयान दिया है उसका हम स्वागत करते हैं और समर्थन भी करते हैं। कांग्रेस के नेताओं को भी मोदी की भूमिका का समर्थन करना चाहिए।

अतुल अंजान(सीपीआई नेता)– मोदी जी अब तो आरएसएस और बीजेपी के प्रधानमंत्री के तत्व हो गए हैं। लेकिन 125 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई पीएम बनेगा तो सबकी भागीदारी से बनेगा, ये कोई फिल्म नहीं है कि भाग मिल्खा भाग। वो कट्टर हिन्दूवादी, हिन्दू तो मैं भी हूं। लेकिन हत्यावादी नहीं हूं। ये बात नरेंद्र मोदी को समझना चाहिए। देश की जनता समझ रही है। 2002 को कोई नहीं भूला। अटल जी ने कहा था कि गुजरात की घटना ने मेरे चेहरे पर कालिख पोत दी है। मैं दुनिया को क्या मुंह दिखाऊंगा। और मोदी को राजधर्म की हिदायद दी थी।

अजय माकन (कांग्रेस नेता)– हमने मोदी की स्टेटमेंट को देखा है और सुना है, कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। एक तो 2002 के दंगे पर उनका बयान और दूसरा उन्होंने तुलनात्मक जो बयान दिया है उसकी भर्त्सना करते हैं। ये उनकी विकृत मानसिकता की पहचान है। बाजपेयी जी ने उन्हें राजधर्म निभाने की बात कही थी। अभी हाल में उनके पार्टी के एक सीएम मनोहर पार्रिकर ने भी कहा था कि गुजरात दंगा प्रशासनिक भूल थी। हम मांग करते हैं कि जिस तरीके के तुलनात्मक शब्दों का इस्तेमाल किया है उस पर माफी मांगें।

नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। इस बीच बीजेपी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू पूरी तरह पढ़ने के बाद ही लोंगो को इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देनी चाहिए।