रामेश्‍वर के स्‍वागत में सपाइयों से ज्‍यादा विजय सिंह समर्थकों की मौजूदगी से उपजा नया समीकरण

Uncategorized

फर्रूखाबाद: समाजवादी पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी व अलीगंज एटा के विधायक रामेश्वर सिंह यादव के प्रथम नगर आगमन पर नगर विधायक समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और विजय सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये। उनके स्‍वागत कार्यक्रमों में सपाइयों से अधिक विजय समर्थक नजर आये। इससे जिले में आगे की राजनीति के नये समीकरणों की सुगबुगाहट तेज हो गयी है।

गत दिनों व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के पुत्र सचिन सिंह यादव की सपा हाईकमान द्वारा लोकसभा की टिकट काट कर नये लोकसभा प्रत्याशी बनाये गये रामेश्वर सिंह यादव आज अपने लाव लश्कर के साथ प्रथम बार जनपद में आये उनके साथ कई दर्जन गाडिय़ों का लम्बा काफिला था। श्री यादव का नगर की सीमा हथियापुर में नगर विधायक समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। श्री यादव का गुरगांव देवी मंदिर, मऊदरवाजा थाना के निकट, टाउनहॉल तिराहा, तिकोना चौकी, पक्कापुल, चौक, घुमना, लालगेट चौराहा, आवास विकास तिराहा, भोलेपुर तथा फतेहगढ़ चौक सहित कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। चौक वाजार में नगर विधायक समर्थकों ने आतिशबाजी छुड़ाकर सपा प्रत्याशी का स्वागत किया। सपा प्रत्याशी श्री यादव के स्वागत में सपाइयों की अपेक्षा नगर के मुख्य मार्गों पर अधिकांशत: नगर विधायक समर्थक ही नजर आये। स्वागत करने बालों में नगर विधायक विजय सिंह समर्थक राजेश पाठक, पंकज मिश्रा, गिरिराज दुबे, नवी मीर खां, विश्नू शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

Rameshwarउल्‍लेखनीय है कि विगत विधानसभा चुनाव में विधायक विजय सिंह ने सपा की प्रत्‍याशी उर्मिला राजपूत के विरुद्ध चुनाव लड़कर उन्‍हें हराया था। उर्मिला ने चुनाव में हार का ठीकरा मंत्री नरेंद्र सिंह यादव समर्थकों के सर फोड़कर बाकायदा उनके विरुद्ध कई बार कड़े बयान भी दिये थे। उनको नरेंद्र सिंह के असंतुष्‍ट गुट का अघोषित नेता माना जाता है। नरेंद्र सिंह के पुत्र सचिन यादव का टिकट कटने के बाद रामश्‍वर यादव को टिकट मिलने के बाद वह काफी उत्‍साहित भी थीं। परंतु नगर की राजनीति में अपने धुर विरोधी विजय सिंह समर्थकों की भागी दारी को वह और उनका गुट कितना पचा पायेगा, यह तो वक्‍त ही बतायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]