एडीआरएम ने पांच मिनट में निबटाया फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद के माडल स्टेशन फर्रुखाबाद जंक्शन से गुजरने वाली मेल गाडि़यों में बढ़ोत्तरी होने के बाद रेलवे प्रशासन ने निगरानी तेज कर दी है। जिसको लेकर एडीआरएम ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए आये एडीआरएम मात्र पांच मिनट में ही औपचारिकता पूर्ण बैरंग वापस हो गये।

adrm suzan singh railway[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि आये दिन रेल दुर्घटनायें हो रहीं हैं, जिसका खामियाजा जनता को अपने स्वजनों को गमाकर भुगतना पड़ रहा है। लेकिन रेलवे में मोटा वेतन पाने वाले व सरकारी खर्चे पर निरीक्षण के लिए आने वाले अधिकारी मात्र औपचारिकता पूरी करने में लगे हैं। जनपद से 1 जुलाई से तीन मेल गाडि़यों के बढ़ जाने से ट्रेक पर व्यस्तता और भी बढ़ गयी है। लेकिन ट्रेक की निगरानी व सुरक्षा में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी।

[bannergarden id=”11″]

वहीं इसकी निरीक्षण के लिए आने वाले अधिकारी भी चाय नाश्ता के बाद इति श्री करने में लगे रहते हैं। बुधवार को कानपुर से आये एडीआरएम सुजान सिंह ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। पूर्व निर्धारित निरीक्षण होने के बावजूद स्टेशन पर काफी गंदगी दिखायी दी। जिसकोेे   लेकर श्री सिंह ने काफी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन को हर समय साफ सुथरा रखा जाये। वहीं मात्र पांच मिनट के निरीक्षण के बाद एडीआरएम अपने निजी वाहन से वापस चले गये।