KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के बैनर तले बौद्ध भिक्षुओं ने एक कैन्डल जुलूस निकाला तथा महाबोधि मंदिर पर हुये आतंकी हमले को अंजाम देने वालों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की। उन्होंने इस सम्बन्ध में राष्टपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
बौद्ध भिक्षुओं ने कहा कि मंदिर पर अराजक एवं देशद्रोही लोगों द्वारा जो ब्लास्ट किये गये वह अत्यन्त ही निन्दनीय हैं। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर शीघ्र पकड़ा जाए। साथ ही भारत के सभी बौद्ध तीर्थों जिसमें संकिसा भी शामिल है की सुरक्षा बढ़ाई जाए। इन स्थलों पर आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी सुरक्षा दी जाए। महाबोधि बिहार गया का प्रबन्धन बौद्धों को सौपने की मांग की। इससे पूर्व बौद्ध भिक्षुओं एवं अनुयाइयों ने सीपी तिराहे से एक कैन्डल जुलूस नगर की मुख्य सड़कों पर निकाला गया। जुलूस में कर्मवीर शाक्य,नरेश लाल उत्तम,सिद्धार्थ प्रकाश गौतम,बालकृष्ण एडवोकेट,गेंदनलाल एडवोकेट,राहुल शाक्य,तीर्थसागार,बुद्धरतन,आनन्द रतन,संघतीर्थ आदि शामिल थे।
[bannergarden id=”8″]