आपरेशन के नाम पर लोहिया अस्पताल के डाक्टर ने की पांच हजार की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : गरीबों व मजलूमों को मुफ्त में इलाज की सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा जनपद में राम मनोहर लोहिया अस्पताल की स्थापना की गयी। लेकिन लोहिया अस्पताल के भ्रष्ट डाक्टरों द्वारा गरीबों का खून चूसने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला उस समय उजागर हुआ जब ग्राम मुडि़या अल्लागंज शाहजहांपुर निवासी एक युवक अपनी बुआ की बबासीर का इलाज कराने आया। उससे आपरेशन के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की गयी। रुपये न देने पर उसे अस्पताल से गाली गलौज कर भगा दिया गया।

doctor[bannergarden id=”8″]

संजय सिंह पुत्र मित्रपाल सिंह निवासी मुडि़या शाहजहांपुर ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र देते हुए कहा है कि वह 4 जुलाई को अपनी बुआ को बबासीर का इलाज कराने के लिए आया था। बार्ड नम्बर 19 में जाकर उसने डा0 कमलेश कुमार को जब बुआ को दिखाया तो उन्होंने कहा कि पहले जांचें करा लो। उसके बाद उनका आपरेशन किया जायेगा।

[bannergarden id=”11″]

संजय सिंह ने कमरा नम्बर 44 में अपनी बुआ की समस्त जाचें करा लीं। इसके बाद 8 जुलाई को वह पुनः अपनी बुआ को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे तो डा0 कमलेश कुमार ने कहा कि 5 हजार रुपये दो तब इलाज करेंगे और दवाइयां सभी बाहर से ही लानी होंगी। जिस पर संजय सिंह ने काफी अनुनय विनय किया लेकिन डाक्टर का दिल नहीं पसीजा और आपरेशन करने से मना कर दिया।संजय सिंह ने अपनी बुआ का आपरेशन कराये जाने की डीएम से गुहार लगायी है।