घटियाघाट से पांच किलोमीटर दूर मिला गेस्टहाउस मालिक का शव

Uncategorized

FARRUKHABAD : परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर गेस्टहाउस के मालिक ने बीते दिन गंगा में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। 24 घंटे बाद गेस्टहाउस मालिक का शव फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर की कटरी में गंगा के किनारे बरामद कर लिया गया। देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर पुलिस व परिजनों में विवाद होता रहा।
[bannergarden id=”8″]
शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरीगेट लिंजीगंज मार्ग पर स्थित सूरज गार्डन के मालिक 45 वर्षीय अरुण कटियार पुत्र तिलक सिंह कटियार अपने परिवार के साथ नरकसा में रह रहे थे। उनका विवाह अभी बीते 20 जून 2012 को कायमगंज के बरझाला गांव से कंचन के साथ हुआ था। जिससे अभी एक माह की पुत्री है। दुधमुही पुत्री को छोड़कर अरुण कटियार ने उफनाती गंगा में बीती रात तकरीबन 10 बजे छलांग लगा दी थी। मामले की सूचना जब परिजनों को हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू करायी थी। लेकिन उफनाती गंगा में उसका पता नहीं चल सका। सोमवार को दोपहर सुन्दरपुर कटरी की तरफ कुछ ग्रामीण पशु चरा रहे थे तभी एक शव दिखायी दिया। शव की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। जिन्होंने सूचना गेस्टहाउस मालिक के परिजनों को दी। परिजनों ने जाकर उसकी पहचान अरुण कटियार के रूप में कर ली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।देर रात तक पुलिस व परिजनों में पोस्टमार्टम कराने को लेकर मामला फसा रहा।
[bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में घटियाघाट चौकी इंचार्ज सत्यनिरूपण ने बताया कि  परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने को लेकर विवाद खड़ा कर रखा है। मतभेद की स्थिति बनी हुई है। अगर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए लिखित तहरीर देते हैं तो पोस्टमार्टम कराया जायेगा। फिलहाल शव को लोहिया अस्पताल में रख दिया जायेगा।

21 वर्ष के नशे में इंस्पेक्टर का पुत्र सुसाइड प्वाइंट से कूदा

अरुण कटियार का शव मिला ही था कि एक नया बखेड़ा घटियाघाट चौकी पुलिस के लिए खड़ा हो गया। पुलिस शव के बारे में जांच पड़ताल कर रही थी कि उसे पता चला कि घटियाघाट पुल से एक युवक कूद गया। आनन फानन में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में कूदे 21 वर्षीय सोनू पुत्र इंस्पेक्टर निवासी बिढैल राजेपुर को सही सलामत बाहर निकाल लिया। मामले की सूचना परिजनों को दी। चौकी इंचार्ज सत्यनिरूपण ने बताया कि परिजनों के आने पर सोनू को सौंप दिया जायेगा।