पीस कमेटी की बैठक में छाया रहा विद्युत सप्लाई कम देने का मुद्दा

Uncategorized

FARRUKHABAD रमजान का पाक महीना अगले दो दिन में शुरू होने जा रहा है जिसके लिए कोतवाली कायमगंज में एक शांति कमेटी की बैठक का आयोजन नगर के व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों के बीच की गयी। पूरा क्षेत्र अंधेरे में, रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई न होने, आये दिन फुंक रहे ट्रांसफार्मरों तथा एसडीओ द्वारा नगर के एक संभ्रांत चिकित्सक पर एसडीओ विद्युत द्वारा लगाये गये आरोप जैसे मुद्ïदों पर पीस कमेटी में पहुंचे लोगों ने रोष व्यक्त कर समस्या निस्तारण की मांग उठायी। उपजिलाधिकारी ने लोगों की बातों को गंभीरता से लेकर दिया निराकरण का आश्वासन।

sdm bhagwandeen[bannergarden id=”8″]
आज कोतवाली परिसर कायमगंज में 11 जुलाई से शुरू हो रहे रमजान पाक माह की वजह से पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। जहां पहुंचे व्यापारियों तथा कुछ अन्य लोगों ने विद्युत अव्यवस्था को लेकर खासी चिंता व्यक्त की। इस पर वहां मौजूद सहायक अभियंता विद्युत एमके कुरील भड़क उठे और बोले कि सरकार से कह दो कि कायमगंज में विद्युत सप्लाई का रोस्टर 24 घंटे का लागू करें। उनकी बात कहने का लहजा पूरे एक राजनेता जैसा तथा राजनैतिक मानसिकता से लबालब महसूस करते ही मौजूद व्यापारी आपत्ति करने लगे। व्यापरियों ने कहा कि 12 घंटे रोस्टर केअनुसार तक तो बिजली सप्लाई दे नहीं पाते और बात 24 घंटे की कर रहे हैं। आपके विद्युत सब स्टेशन रूटौल की मशीने तक सही काम नहीं कर रही हैं।

[bannergarden id=”11″]

व्यापारियों ने कहा कि कस्बा केमोहल्ला गंगादरवाजा में बदल कर रखा गया ट्रांसफार्मर तीन दिन के बाद चौथे दिन ही धूं धूं कर जल गया। यही हाल मोहल्ला सधबाड़ा स्थित फूलमती मंदिर वाले ट्रांसफार्मर का हुआ। मोहल्ला चिलांका में कई सप्ताह तक अंधेरा छाया रहा। आप संविदा पर जो कर्मचारी रख रहे हैं वे अकुशल हैं। एसडीओ व जेई पर आरोप लगा कि जरूरत के समय फोन करने पर आपके मोबाइल की घंटी घनघनाती रहती है और आप मोबाइल तक उठाना उचित नहीं समझते हैं परेशान लोग जब शिकायत करते हैं तो आप उनकेविरूद्घ कोतवाली या अन्य सम्बन्धित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराने का भय दिखाते हैं। व्यापारियों केइतना कहते ही एसडीओ द्वारा नगर के संभ्रान्त चिकित्सक डा0 उमाकांत यादव के खिलाफ दी गयी तहरीर का मुद्ïदा गर्मा गया। लोगों ने कहा कि जो डाक्टर किसी को कभी गाली तक देना पसंद नहीं करता उसने आपसे अभद्रता भला कैसे की होगी। डाक्टर ने एक सप्ताह से भी ज्यादा वाधित विद्युत सप्लाई को सही करने का अनुरोध किया। तो आप आग बबूला हो गये और झूठी शिकायत पुलिस में करके डाक्टर को दो दिन से परेशान करा रहे हैं। इस पर बैठक में मौजूद उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह ने इस मामले में चिकित्सक के साथ न्याय का आश्वासन दिया। लोगों का आरोप था कि रूटौल विद्युत सब स्टेशन की मशीनें अकुशल लोगों द्वारा पूरे दिन ठीक करायी जाती हैं। जो जर्जर होने तथा मरम्मत सही न होने के कारण सप्लाई चालू होने के चंद घंटे बाद ही धड़ाम हो जाती है। इन सारी समस्याओं केलिए एसडीओ को ही जिम्मेदार बताया। बैठक में ईओ नगर पालिका तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों के पास पूरी तरह सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आवारा जानवरों को भी न फटकने दें।
पीस कमेटी की बैठक में नगर केशांतिप्रिय नागरिक मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी मसूद खां ने कहा कि मोहल्ले की गली में तख्त डालकर यहीं के गुण्डे पूरे दिन जुआ खेलते हैं। मना करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हैं। इससे जहां कानून व्यवस्था तारतार होती है वहीं लोगों में गुण्डों का भय व्याप्त होता जा रहा है। इस पर सीओ राजीव सिंह ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर इस कार्य को करने वाले गुण्डों की हरकतों पर अंकुश लगायेंगे। इसी बीच अधिवक्ता राजेश राजपूत ने कहा कि मद्ïदूपुर, अताईपुर तथा नगला फार्म के रास्तों तथा बागों में कुछ दिनों से घुड़सवार बदमाशों की चहल कदमी बढ़ी है। अधिवक्ता केअनुसार उसने इसकी सूचना एसओ शमसाबाद को दे दी और आज आपके संज्ञान में भी मामले को लाया जा रहा है। सीओ ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ायी जायेगी और मामले को गंभीरता से लिया जायेगा। पीस कमेटी बैठक में तहसीलदार रामजी, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद मुस्लिम, व्यापारी नेता राजीव गुप्ता, मनोज कौशल, संजय गुप्ता, अमित सेठ, मो0 शकील मंसूरी, सावेज खां, प्रधान पति गुड्ïडू यादव आदि लोग मौजूद रहे।