छात्र नेता पर हमले के आरोपी सोनू की निशानदेही पर बरामद हुई पिस्टल

Uncategorized

FARRUKHABAD : छात्र नेता व रायफल क्लब के सदस्य आनंद विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू परमार पर जान लेवा हमला करने के मामले में आरोपी सोनू सोलंकी से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद कर ली। आरोपी को पुनः जेल भेज दिया गया।

sonu solanki[bannergarden id=”8″]

14 जून को बिट्टू परमार पर आवास विकास स्थित सांई नर्सिंगहोम के सामने एक विवाद को निबटाते समय गोली मार दी गयी थी। जिसमें सोनू उर्फ राहुल सोलंकी पुत्र सत्यवीर सोलंकी निवासी 6ए/343 आवास विकास के अलावा अन्य नामजद आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। सोनू अदालत में हाजिर होकर जेल चला गया था। न्यायालय ने सोनू को चार घ्ंाटे की पुलिस रिमांड दी थी। रविवार को पुलिस ने 10 बजे जेल से सोनू को रिमांड पर लिया और बाग लकूला स्थित कृषि फार्म के पास पीपल के पेड़ के नीचे दबी हुई 32 बोर की एक पिस्टल बरामद कर ली।

[bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पिस्टल के कारतूस फायरिंग के दौरान आरोपी द्वारा खर्च कर दिये गये थे। इसलिए खाली पिस्टल ही बरामद हुई। आरोपी को रिमांड का समय पूरा होने पर जेल में भेज दिया गया।