कमालगंज (फर्रुखाबाद): पुलिस की लापरवाही व निष्क्रियता का फायदा उठाकर बदमाशों व लुटेरों की जनपद में पौबारह है। आये दिन जनपद में कहीं न कहीं लूटपाट, चोरी इत्यादि की बारदातें हो रहीं हैं। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखकर लुटेरों को खुली छूट दिये हुए हैं। बीती रात थाना कमालगंज के ग्राम महमदपुर अचला में बदमाशों ने ग्रामीणों पर जो कहर बरपाया उससे तो किसी की भी रूह कांप जाये।
रात लगभग 12 बजे ग्राम अचला निवासी अख्तर पुत्र अशफाक के घर में पीछे की दीवार फांदकर कुछ बदमाश घर के अंदर घुस आये। उन्होंने सोते ही अख्तर व उसकी बहन राजिया बेगम को मारना पीटना शुरू कर दिया। सरिया व लाठी डन्डों से दोनो को घायल करने के बाद उनके घर में रखे बक्से को लूट कर चले गये। अख्तर के अनुसार बक्से में 50 हजार रुपये नगद व पांच तोला सोने का जेबर, 500ग्राम चांदी पायल व अन्य जेबर रखे हुए थे। जिन्हें बदमाश निकाल ले गये और खाली बक्सा गांव के ही मशरुद्दीन के खेत में फेंक कर चले गये।
[bannergarden id=”11″]
इसके बाद इन्हीं बदमाशों ने सरिया व लाठी डन्डों के बल पर मोतीलाल पुत्र त्रिलोकचंद जाटव के घर पर धावा बोल दिया। जहां मातीलाल व उनकी पत्नी मायादेवी के साथ जमकर मारपीट की। मायादेवी को सरिया मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। उनके घर में रखा बक्सा बदमाश उठा ले गये। जिसमें रखे आठ हजार रुपये नगद, लगभग एक लाख रुपये के जेबर व सामान निकाल कर गांव के बाहर खेतों में खाली बक्सा फेंक कर चले गये।
दोनो पीडि़तों ने जब सुबह कमालगंज थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी तो पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मौका मोयना किया। लेकिन इतनी बड़ी बारदात होने के बाद भी पुलिस ने खबर लिखे जाने तक न ही किसी को हिरासत में लेकर पूछताछ जैसी कार्यवाही की और न ही पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज की गयी। इतना ही नहीं पीडि़तों को इलाज करा लेने की बात कहकर टरका दिया जो एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज करवा रहे हैं।