उत्तर प्रदेश के सिंभावली के गांव रतूपुरा में मेरठ से आई बारात में शामिल युवकों को बीयर की मस्ती में डांस करना भारी पड़ गया। एक वर्ग के युवक पर बीयर गिरने के बाद हुए हंगामे के बाद ग्रामीणों ने बारातियों को दौड़ाकर पीटा। मारपीट में दूल्हे के चाचा समेत बीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और शादी की रस्म पूरी कराई। मेरठ के थाना इंचौली के गांव सिखैड़ा निवासी अशोक के बेटे मोहित की बारात शुक्रवार की सुबह गांव रतूपुरा में अमरपाल सिंह के घर आई थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
चढ़त के दौरान युवकों ने बीयर हाथ में लेकर डांस करना शुरू किया। इस बीच चढ़त के देख रहे एक वर्ग के युवक पर बीयर गिर गई। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
एसआई ने बताया कि फेरों की रस्म के बाद लड़की को विदा करा दिया और ग्रामीण और बारातियों में समझौते की वार्ता चल रही है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।