JOBS: यूपी में 5500 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू

Uncategorized

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने 5500 नए डॉक्टरों की भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेजा है। सरकार ने एक बोर्ड गठित कर सीधी भर्ती करने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने बताया कि पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स, मिडवाइफ के खाली पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टरों को तभी वेतन मिलेगा, जब वह माह की पांच तारीख को देखे गए मरीजों का ब्यौरा भेजेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर ओपीडी रजिस्टर और दैनिक डायरी नियमित नहीं भर रहे हैं। कई डाक्टर लम्बे समय से चिकित्सालयों से गैरहाजिर हैं। जिनकी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि वह मरीजों के आपरेशन का पूरा ब्यौरा भी डायरी में दर्ज करें। अधिकारी उसका निरीक्षण करें। जो डॉक्टर इन नियमों करा उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]