लखनऊ : पूर्व में रामपुर तैनात रहे प्रतापगढ़ के मौजूदा बीएसए सैयद तजम्मुल हुसैन को सिलाई मशीन घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
रामपुर पुलिस ने यह कार्रवाई सिलाई मशीन घोटाले में लोकायुक्त की जाच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद की है। इन पर आरोप है कि कि वर्ष 2007-08 में रामपुर में तैनाती के दौरान जिले के प्राइमरी स्कूलों में छात्राओं को सिलाई के प्रशिक्षण के लिए खरीदी गईं सिलाई मशीनें घटिया क्वालिटी की थी, जबकि इसके सापेक्ष नामचीन ब्राड की सिलाई मशीनों की खरीद दर्शाई गई थी। उस वक्त जिले के 73 स्कूलों में सिलाई मशीन वितरण हुआ था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रति कालेज दो मशीनें उपलब्ध कराने के औसत से इनकी खरीद की गई थी। मशीनों की क्वालिटी को लेकर शुरुआत से ही सवाल उठे। बाद में शिकायतें बढऩे पर इसकी जाच लोकायुक्त स्तर से की गई। लोकायुक्त की जाच में गड़बड़ी कनफर्म होने पर रामपुर में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ। जाच बाद पुलिस ने बीएसए तजम्मुल हुसैन को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। इस वक्त हुसैन प्रतापगढ़ के बीएसए हैं, जबकि मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले हैं। शुक्त्रवार मध्याह्न पुलिस तजम्मुल हुसैन को लेकर रामपुर पहुंची। गिरफ्तारी प्रतापगढ़ या रामपुर से दिखाने की दुविधा में अभी पुलिस की गई कार्रवाई पर खुलकर नहीं बोल रही है।