औरैया जिले में समाजवादी पार्टी के भीतर घमासान थम नहीं रहा। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम के सामने सपा नेत्री ने श्रम संविदा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व सपा जिलाध्यक्ष पर अश्लील बातचीत व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए भूचाल खड़ा कर दिया। डीएम ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
बीती एक जून को सपा कार्यालय में बैठक के दौरान कानपुर रैली में शामिल होने के लिए सपा नेत्री मधू पांडेय के बस मांगने पर जिलाध्यक्ष व श्रम संविदा कल्याण बोर्ड के चेयरमैन चौ. रामबाबू यादव में जमकर तकरार हुई थी। उसके बाद जिलाध्यक्ष ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बुधवार को सपा नेत्री मधू पांडे कलेक्ट्रेट स्थित डीएम एस.राजलिंगम के कार्यालय पहुंची और सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी। सपा नेत्री ने आरोप लगाया कि पार्टी जिलाध्यक्ष फोन पर अश्लील वार्तालाप करते हैं। साथ ही विगत एक जून को हुई घटना में समझौते के लिए बराबर दबाव बना रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मधू पांडे ने बताया कि 12 जून को ब्रह्मानगर स्थित आवास पर पूर्व के मामले में समझौता करने को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, जिसकी शिकायत एसपी से की गई। यही नहीं 13 जून की घटना का भी डीएम के सामने जिक्र किया गया। कहा गया कि सपा जिलाध्यक्ष ने देवकली गेस्ट हाउस पर उनके साथ अभद्रता की। फोन पर बराबर अश्लील बातें की जा रही हैं। सपा नेत्री ने चेतावनी दी कि यदि न्याय न मिला तो पांच जुलाई से शहीद पार्क औरैया में गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया जाएगा। मामले में डीएम एस.राजलिंगम ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। मामले में श्रम संविदा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष चौ. रामबाबू यादव ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।