यूपी: सम्मेलन में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन पर फ़िके अंडे-चप्पल

Uncategorized

nasimuddin siddique1आजमगढ़: सरायमीर क्षेत्र के खरेवां मोड़ पर आयोजित बसपा के भाईचारा सम्मेलन में उस वक्त हंगामा मच गया जब भीड़ में मौजूद दो युवकों ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को लक्ष्य कर चप्पल और अंडा फेंका। बसपा कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़कर जमकर पीटा, लेकिन जैसे ही नसीमुद्दीन ने कहा कि इन्हें छोड़ दो, इन्होंने खुद नहीं विरोधियों के कहने पर ऐसा किया है। कार्यकर्ताओं ने दोनों को छोड़ दिया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के माथे पर पसीना आने लगा।

खरेवां मोड़ पर बसपा द्वारा मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपराह्न् तीन बजे मंच पर पहुंचे, तो उनका स्वागत किया गया। शाम साढ़े चार बजे जैसे ही संचालक वसीम अहमद ने मेहमाने खुसूसी सिद्दीकी को आमंत्रित किया और वह माइक के पास पहुंचे तभी अचानक एक युवक ने मंच की ओर अंडा और दूसरे ने चप्पल फेंका। इसके बाद तो पूरा कार्यक्रम ही चौपट हो गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यकर्ताओं में जहां नसीमुद्दीन को सुनने का उत्साह था वहीं उनमें गुस्सा पैदा हो गया। अभी दोनों युवक भाग पाते कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें दबोच लिया और जमकर पीटा। बाद में नसीमुद्दीन के कहने पर दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। इस घटनाक्रम पर नसीमुद्दीन ने त्वरित टिप्पणी की कि जिस सरकार में अधिकारी सुरक्षित नहीं है उसमें मेरी सुरक्षा कहां से होगी।