10 दिन से बिजली न मिलने से मची त्राहि-त्राहि, नागरिकों ने लगाया जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 10 दिनों से फुके ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से फतेहगढ़ के नागरिक बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। गुस्साये नागरिकों ने फतेहगढ़ तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर व फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार द्वारा दो दिन में ट्रांसफार्मर बदल जाने का आश्वासन देकर बमुस्किल जाम खुलवाया जा सका।

jam[bannergarden id=”8″]

फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला तलैया लेन, बजरिया अल्लीपुर, मछलीटोला, कचहरी व फतेहगढ़ बाजार में बीते 10 दिन से बिजली गुल है। लोग एक तरफ जहां गर्मी से बेहाल हैं वहीं बूंद बूंद पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।

[bannergarden id=”11″]

बुधवार को लगभग दो दर्जन नागरिकों ने इकट्ठे होकर  फतेहगढ़ तिराहे पर जाम लगा दिया। नागरिकों द्वारा जाम लगाये जाने की सूचना कोतवाली पुलिस व सीओ सिटी को दी गयी। सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार ने कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार के साथ पहुंचकर नागरिकों को काफी समझाया बुझाया। दो दिन में ट्रांसफार्मर लगवाये जाने के आश्वासन के बाद जाम खोला जा सका।

इस दौरान रिजवान, सर्वेश, शिव कुमार, राजेश, मुकेश, सलीम, अलीमुद्दीन आदि मौजूद रहे।