FARRUKHABAD : प्रदेश के होमगार्ड, व्यवसायिक शिक्षा एवं पीआरडी राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह ने बुधवार को राजकीय अस्पताल फतेहगढ़ से जनपद के सात ब्लाकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सात एम्बुलेंसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में जनपद फर्रुखाबाद में यह पहली अभिनव योजना है, जिसमें ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से माह के प्रथम बुधवार और चतुर्थ बुधवार को यह मोबाइल एम्बुलेंस सेवा ब्लाक के किसी दो ग्रामों में जायेगी। जिसमें एक पुरुष चिकित्सक, एक महिला चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम तथा अन्य मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा। जोकि गांव के मरीजों का स्वास्थ्य का परीक्षण करेगा। मलेरिया इत्यादि बीमारियों से प्रभावित लोगों के रक्त की स्लाइड बनायेंगे व उन्हें मौके पर आवश्यक औषधियों का वितरण भी सुनिश्चित करायेंगे।
[bannergarden id=”11″]
मंत्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बुजुर्ग महिलायें, विकलांग जो चलने फिरने में असमर्थ हैं, उनको अब ग्रामों में ही देखा जाएगा और उन्हें इन मोबाइल एम्बुलेंसों के जरिये स्वास्थ्य लाभ कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि रिक्शा चालकों को स्वचालित रिक्शा देने की योजना के अन्तर्गत अब फर्रुखाबाद में भी इसकी शुरूआत की जा रही है अब फर्रुखाबाद में भी 10 जुलाई को ओपी लान में रिक्शा चालकों का फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और दो से तीन सौ तक रिक्शा चालकों को स्वचालित रिक्शा शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करवाये जायेंगे। इसके लिए रिक्शा चालक का नगर पालिका परिषद में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यदि उन्होंने रजिस्ट्रेशन न कराया हो तो करवा लें।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार, डा0 चन्द्रशेखर एसीएमओ, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर एडवोकेट, सचिन यादव, मनमोहन मिश्र इत्यादि प्रमुखता से उपस्थित रहे।