FARRUKHABAD : बीते कुछ दिनों पूर्व से हो रही बारिश की बजह से जमीन मुलायम हो गयी। जिससे एक भारी यूकेलिप्टस का पेड़ हल्की हवा में ही मुख्य मार्ग पर विद्युत लाइनें तोड़ता हुआ आ गिरा। जिससे मुख्य मार्ग से निकल रहे यात्री बाल बाल बच गये।
मेमोरियल अस्पताल के निकट अचानक तेज आवाज के साथ गिरे पेड़ से अफरा तफरी मच गयी। जो लोग टैक्सी मोटरसाइकिलों, बसों, साइकिल इत्यादि से सड़क पर निकल रहे थे, पेड़ की बजह से उनकी सांसें ही रुक गयीं। एक बाइक सवार तो मौके पर बमुस्किल 6 इंच ही दूर था। लेकिन पेड़ जमीन पर आने से पूर्व ही बाइक सवार आगे बढ़ गया। जिससे उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
[bannergarden id=”11″]
सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। सूचना मिलने पर आवास विकास चैकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे और रूट डायवर्जन करवाना शुरू किया। कई घंटे सड़क पर पेड़ पड़ा रहने से फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग बिलकुल बंद ही हो गया। खबर लिखे जाने तक पेड़ सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं करायी जा सकी थी।